वाराणसी/संसद वाणी
रोटरी उदय व दीवा फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली चित्रकला प्रतियोगिता “Paint your Imaginination”-4 इस वर्ष दिनाँक 22 जनवरी 2023 को शास्त्रीघाट, कचहरी पर आयोजित की गई।
“प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के 70 से अधिक छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो के साथ अन्य सभी प्रतिभागी बच्चो को भी प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफ़ी प्रदान की गई। आयोजन की मुख्य अतिथि एवं निर्णायक, सुप्रसिद्ध इतिहासकार एवं कलाविद डॉ कनु प्रिया (प्रोफेसर, का हि वि वि) व रो.सचिन मिश्रा थे।
कार्यक्रम का संचालन व संयोजन रो. विजय त्रिपाठी व अंजू त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर रो. अखिलेश रावत, रो आदित्य दूबे, रोट्रैक्ट कुशाग्र मिश्रा आदि लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम के समापन में रोटरी उदय के अध्यक्ष रोटेरियन अजय दूबे ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन प्रेसित किया।
