चोलापुर/संसद वाणी
चोलापुर थाना क्षेत्र के चंदापुर चौकी के अंतर्गत हरिवल्लमपुर के पास अचानक ट्रक की चपेट में आज सुबह एक युवक की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार मौके पर लालपुर चौकी की पुलिस भी बार्डर पर मौत होने की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुँच चुकी थी। लेकिन घटना स्थल चोलापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरिवल्लमपुर घटी।जिसकी जानकारी चोलापुर थाना को मिलते ही थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार मिश्र व चौकी इंचार्ज विपिन पांडेय पुलिस बल के साथ तुरन्त घटना स्थल पर पहुच कर जाम लगाई गई जनता को हटाया और तत्काल डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही करते हुये तत्काल परिवार जनों को भी सुचित् किया।जानकारी के अनुसार मिले आधार कार्ड के अनुसार मृतक रजत वर्मा उम्र 17 वर्ष पुत्र राम प्रकाश सेठ निवासी डिगिया जैतपुरा का बताया जाता है। आगे कि विधिक कार्यवाही करते हुये शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया।