वाराणसी/संसद वाणी
आज दिनांक 27.12.2022 को सामने घाट वाराणसी पर 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी की बाढ़ राहत दल (बी दल ) से मुख्य आरक्षी- कवीन्द्र सिंह, रवीन्द्र कुमार कुंवर तथा आरक्षी रोहित, नागेन्द्र, रंजीत व अमित कुमार राय ड्यूटी पर तैनात थे | सुुबह लगभग 07:00 बजे ड्यूटी के दौरान अचानक आत्महत्या के उद्देश्य से शास्त्री ब्रिज से एक अज्ञात महिला नदी में छलाँग लगा दी व तेज धारा की चपेट मे आने से डूबने लगी। तत्काल अपनी जान की परवाह किये बिना आरक्षी नगेंद्र प्रताप व रंजीत कुमार द्वारा पानी मे कूद कर अन्य साथियों की मदद से उक्त महिला को बचा लिया गया एवं तत्काल डायल 112 पर सूचना देकर प्राथमिक उपचार हेतु बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा गया। पीएसी के जांबाजों द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की वहां मौजूद लोगों द्वारा अत्यंत प्रशंसा की गयी | सेनानायक, 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी, डॉ राजीव नारायण मिश्र, आईपीएस द्वारा उक्त जवानों के इस साहसिक कार्य की सराहना करते हुए पुरस्कृत किया गया।