आजमगढ़/संसद वाणी
संवाददाता:-राकेश वर्मा
ब्लॉक पल्हनी के कोटेदार संघ व कई ब्लॉक के कोटेदार पदाधिकारियों ने दरसिका ट्रांसपोर्ट के ठीकेदार प्रतिनिधि हरिनारायण सिंह के खिलाफ मनमानी तरीके से राशन में कालाबजारी से लेकर तमाम शिकायतों से तंग आकर कई बार जिले के कमिश्नर, जिलाधिकारी एवं मण्डल अधिकारी आर एफ सी जैसे अधिकारियों से शिकायत की थी लेकिन कमिश्नर व आरएफसी सभी मौन दिखे ठीकेदार प्रतिनिधि के खिलाफ अब तक कोई कार्यवाही नही हुई है। सब ठंडे बस्ते में चला गया है पल्हनी ब्लॉक के कोटेदारो में भारी आक्रोश देखने को मिला है।कोटेदार संघ अध्यक्षों ने खुलकर ठीकेदार पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर कार्यवाही नही हुई तो इस बार तो कोटेदार संघ प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के दरबार मे जाएंगे वहा से भी न्याय नहीं मिला तो कोर्ट का सहारा लेंगे। कोटेदार संघ के जिला अध्यक्ष व कोटेदार संघ जिला इकाई के अन्य पदाधिकारियों ने भी ठिकेदार पर सरकार की मंशा के अनुरूप खाद्यान्न डिलीवरी न देने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमको राशन में घटतौली की जाती है बोरे का वजन काटकर खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराया जाता है और हम कोटेदारों से पल्लेदारी और भाड़ा भी ठेकेदार प्रतिनिधि द्वारा जबरदस्ती वसूला जाता है। जिससे हम सारे कोटेदार परेशान हैं कोटेदारों ने यह भी आरोप लगाया कि अगर हम अपने हक की बात करते हैं तो ठेकेदार प्रतिनिधि द्वारा हमको धमकाया भी जाता है कि तुमको देख लेंगे और तुम्हारी दुकान भी सस्पेंड करवा देंगे। अब देखना यह है कि तमाम अधिकारियों से शिकायत करने के बाद ठेकेदार प्रतिनिधि पर क्या कार्रवाई होती है।