आजमगढ़/संसद वाणी
संवाददाता:-राकेश वर्मा
शिब्ली नेशनल महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर अफसर अली ने 74 वां गणतंत्र दिवस का ध्वजारोहण किया।महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी नफीस अहमद के नेतृत्व में एन सी सी कैडेट के छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट की सलामी दिया। हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अल्ताफ अहमद ने उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशक के प्रेषित संदेश को उद्गार के रूप में व्यक्त किया। वही प्राचार्य ने शिक्षक- शिक्षणेतर कर्मचारी, छात्र-छात्राओं को संविधान का शपथ दिलाया। कार्यक्रम में चीफ प्रॉक्टर डॉ एहतेशाम उल हक, प्रोफेसर खालिद, प्रोफ़ेसर आजाद, कलीम अहमद, प्रोफेसर जावेद, प्रोफेसर अहमद अली, प्रो सादिक, डॉ जुबेर अहमद,डा जाहिद, डॉ बी के सिंह, डॉ मुकर्रम अली, एo अब्बासी, नसीम अहमद,सलमान एवं महाविद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, प्रशासन बंधु उपस्थित थे।
