रोहनिया/संसद वाणी
रिपोर्टर:-कमलेश गुप्ता
महाराज बलवंत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय गंगापुर वाराणसी के समाजशास्त्र विभाग में एक दिवसीय शैक्षिक छात्र संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ काशीराज डॉक्टर विभूति नारायण सिंह एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर अतिथियों के द्वारा माल्यार्पण व सरस्वती वंदना किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य व मनोविज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार सिंह के द्वारा की गई। कार्यक्रम में प्रोफेसर आलोक कुमार कश्यप विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र विभाग ने छात्र संगोष्ठी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संगोष्ठी के आयोजन से बच्चों में विचार अभिव्यक्त करने की भावना को बल मिलता है, विषय से संबंधित ज्ञान में वृद्धि होती है साथ ही मंच प्रस्तुतीकरण के दौरान जो झिझक होती है वह भी कम होती है। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं में अनेक विषयों यथा घरेलू हिंसा, बाल श्रम, सतत विकास, पर्यावरण संरक्षण, मलिन बस्तियों, महिला सशक्तिकरण तथा भ्रूण हत्या पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन उमेश प्रसाद राय प्राध्यापक समाजशास्त्र विभाग के द्वारा किया गया कार्यक्रम में दुर्गेश कुमार पांडे, महेंद्र कुमार, आशुतोष, ममता, कविता, शाइस्ता, नेहा, अर्चना, खुशबू,सहित छात्र छात्राओं ने अपना प्रस्तुतीकरण दिया।