23.1 C
Munich
Wednesday, May 31, 2023

आपराधिक मामलों में वांछित चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये गये अभियान में पकड़े गये डेढ़ दर्जन वारंटी

Must read

आजमगढ़/संसद वाणी
संवाददाता:-राकेश वर्मा

74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आपराधिक मामलों में वांछित चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जबरदस्त अभियान चलाया। अभियान की जद में आये 4 महिला समेत कुल 18 लोगों की गिरफ्तारी कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेंजा गया।
विभिन्न मुकदमों में अभियुक्त बनाये व्यक्ति जो न्यायालय द्वारा सुनवाई के लिए निर्धारित तारीखों पर अदालत में उपस्थित नहीं हुए। अदालत में अनुपस्थित होने के कारण वांछित अभियुक्तों के खिलाफ अदालतों से जारी किये गिरफ्तारी वारन्ट के आधार पर फूलपुर थाना क्षेत्र में गिरफ्तारी अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न मामलों में वांछित 18 वारंटियों को गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण के बाद उन्हें जिला मुख्यालय स्थित कोर्ट भेजा गया। इन बड़ी संख्या वारंटियों को एक साथ भेजने में आ रही कठिनाई को लेकर फूलपुर थानाध्यक्ष ने स्कूल बस की सहायता ली, जिसमें बैठाकर सभी को जिला न्यायालय रवाना किया गया।

  1. सोमूरू उर्फ राजमन निवासी कनेरी थाना फूलपुर, मुकदमा संख्या 268/22
  2. दीपक शर्मा निवासी कनेरी थाना फूलपुर, मुकदमा संख्या 268/22
  3. इसरावती पत्नी वंशराज राम, ग्राम हथनौरा कला थाना फूलपुर, मुकदमा संख्या 268/22
  4. बबलू राम निवासी ग्राम हथनौरा कला थाना फूलपुर, मुकदमा संख्या 268/22
  5. अरुण पाल निवासी ग्राम हथनौरा कला थाना फूलपुर, मुकदमा संख्या 2686/22
  6. निरुपमा पुत्री रामआसरे पाल निवासी ग्राम हथनौरा कला थाना फूलपुर, मुकदमा संख्या 2686/22
  7. मुन्ना केवट निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना फूलपुर, मुकदमा संख्या 268/22
  8. सहवाज निवासी कस्बा फूलपुर थाना फूलपुर, मुकदमा संख्या 268/22
  9. प्रदीप चौरसिया निवासी ग्राम जदगीशपुर थाना फूलपर, मुकदमा संख्या 268/22
  10. निर्मला देवी पत्नी राममूरत निवासी ग्राम आधीपुर थाना फूलपुर, मुकदमा संख्या 2363/16
  11. फूलमती पत्नी रामाश्राय राम निवासी ग्राम गण्डी थाना फूलपुर, मुकदमा संख्या 268/22
  12. निरजंन निवासी कटार थाना फूलपुर, मुकदमा संख्या 5969/22
  13. सुरेन्द्र निवासी भदसार थाना फूलपुर, मुकदमा संख्या 1774/22
  14. योगेन्द्र निवासी भदसार थाना फूलपुर, मुकदमा संख्या 1774/22
  15. दशरथ प्रजापति निवासी रसूलाबाद थाना फूलपुर, मुकदमा संख्या 250/22
  16. बजरंग सिंह निवसी रीवा सुल्तानपुर थाना फूलपुर, धारा 107/116 सी0
  17. इम्तियाज निवासी मुड़ियार थाना फूलपुर मुकदमा संख्या 2988/22
  18. इस्तेयाक निवासी ग्राम मुडियार थाना फूलपुर मुकदमा संख्या 2988/22

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article