बलिया/रसड़ा/संसद वाणी
पुलिस अधीक्षक बलिया राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराध नियत्रंण व संदिग्ध/वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रसड़ा के उ0नि0 अजय कुमार यादव मय हमराह व उ0नि0 रामानन्द यादव मय हमराह प्रधानपुर पुल के किनारे बलिया गाजीपुर बार्डर पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग कर रहे थे कि तभी एक वाहन पर दो व्यक्ति असावर गाजीपुर की तरफ से आते हुए दिखाई दिये जिन्हें रुकने का इशारा किया गया तो वे अपनी मोटरसाइकिल को घुमाकर भागना चाहा जिसे पुलिस टीम द्वारा दौड़ा कर घेर घार कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया तथा एक व्यक्ति झाड़ियों मे कुद कर भाग गया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम धर्मेन्द्र राजभर पुत्र नागा राजभर निवासी ग्राम लखुआ थाना रसड़ा बलिया बताया। पकड़े गये व्यक्ति से भागे व्यक्ति के बारे मे पूछा गया तो बताया कि वह मेरी मौसी का लड़का पिन्टु राजभर पुत्र राजगृह राजभर निवासी मोतिरा थाना रसड़ा जनपद बलिया है।
पूछताछ विवरण :-
उपरोक्त पकड़े गये अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि ये ग्लैमर मोटरसाइकिल चोरी की है जिसे हम लोग नंबर प्लेट बदलकर बेचने हेतु ले जा रहे थे, कड़ाई से पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि इसके अलावा भी हम लोगों ने 02 मोटरसाइकिल चुरा कर बेचने हेतु झुरमुट में रखा है,अभियुक्त उपरोक्त की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा प्रधानपुर से शिउरी अमहट के रास्ते बांध के किनारे झुरमुट में छुपा कर रखे 02 अन्य मोटरसाइकिल बरामद की गयी।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-उ.नि.अजय कुमार यादव, उ0नि0 रामानन्द यादव, कां0 उदवीरचन्द सिंह, का0 मानस सिंह, का0 अजीत यादव थाना रसड़ा जनपद बलिया शामिल हैं।