वाराणसी/संसद वाणी
मिशन समाज सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डंपी तिवारी बाबा के द्वारा आज एक बार फिर जरूरतमंद लोगों के पास पहुंच करके कंबल वितरण किया गया, आज डम्पी तिवारी बाबा के द्वारा रात्रि में ठंड से ठिठुर रहे लोगो की सूचना मिलते ही बाबा ने कचहरी, हुकुलगंज, पांडेयपुर, पंडित दीनदयाल हॉस्पिटल, मानसिक चिकित्सालय पाण्डेयपुर के पास, रिंग रोड, पंचक्रोशी मार्ग सड़क किनारे सो रहे लोगो को एक कम्बल नीचे बिछाने के लिये और एक कम्बल ओढ़ने के लिए देकर उसका दिल से आशीर्वाद प्राप्त किये,डम्पी तिवारी बाबा के द्वारा रात्रि में आज सैकड़ो कंबल का वितरण किया गया, आज कंबल वितरण के दौरान विकलांग सेवा समिति के अध्यक्ष विजय पांडेय, अनिल राजभर, दीपक तिवारी, नितिन पांडेय, सलामु, ज्ञान यादव शामिल थे,

