वाराणसी/संसद वाणी
मिशन समाज सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डंपी तिवारी बाबा के द्वारा आज एक बार फिर जरूरतमंद लोगों के पास पहुंच करके कंबल वितरण किया गया, आज डम्पी तिवारी बाबा के द्वारा भक्तिनगर,शांतिपुरम कालोनी में ठंड से ठिठुर रहे दिव्यांग भाई व बहन को एक कम्बल नीचे बिछाने के लिये और एक कम्बल ओढ़ने के लिए देकर उसका दिल से आशीर्वाद प्राप्त किये,डम्पी तिवारी बाबा के द्वारा रात्रि में आज कंबल का वितरण किया गया,