वाराणसी/संसद वाणी
आज 74 वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में 95 वी वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के मुख्यालय पहड़िया मंडी वाराणसी में धूमधाम और पूरे उत्साह उमंग के साथ झंडा तोलन कर मिठाई वितरित किया गया इस अवसर पर 95 बटालियन के कमांडेंट श्री अनिल कुमार बृक्ष पीएमजी ने वाहिनी के सभी कार्मिकों एवं उनके परिजनों को गणतंत्र दिवस पर शुभकामना दी उसके पश्चात क्वार्टर गार्ड पर झंडा तोलन के पश्चात उपस्थित अधिकारियों एवं कार्मिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि आज हमारा राष्ट्र प्रगति के साथ-साथ कई चुनौतियों का भी सामना कर रहा है,हम सुरक्षाबलों को सदैव अपने आप को इतना सक्षम एवं सशक्त बनाना है की इन चुनौतियों का सामना कर सकें एव सभी को राष्ट्रीय सेवा में निरंतर अपने आप को समर्पित रखना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने इस वर्ष देश भर के समस्त पुलिसकर्मियों सुरक्षाबलों के नाम जिन्हें राष्ट्रपति पदक तथा वीरता के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया जाना है, पढ़कर सभी को सुनाया।


मुख्यालय परिसर में कई स्कूली बच्चे तथा छोटे-छोटे बच्चे भी आए थे जिन्हें मिठाई का डब्बा वितरित किया गया
इस अवसर पर वाहिनी कमांडेंट महोदय ने 25 कार्मिकों को वाहिनी में विगत वर्ष अच्छा कार्य करने के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।