आजमगढ़/संसद वाणी
संवाददाता :-राकेश वर्मा
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के आवाहन पर जिला कांग्रेस पार्टी आजमगढ़ द्वारा रमेश राजभर पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष की अध्यक्षता में एलआईसी ऑफिस आजमगढ़ पर धरना प्रदर्शन किया गया। एलआईसी में 29 करोड़ निवेशकों का 33060 करोड़ तथा एसबीआई में 45 करोड़ लोगों के लगभग 80000 करोड़ बकाया है। कांग्रेस चुनिंदा अरबपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए नियम बदलने के विचार के खिलाफ है। कांग्रेस पार्टी गरीब और आम आदमी के साथ खड़ी है। केंद्र सरकार द्वारा अपनी पूंजीपति मित्रों के लिए गरीब तथा आम आदमी को भारी नुकसान कर रही है। कांग्रेस पार्टी इसके लिए लड़ाई आगे तक जारी रखेगी जब तक अदानी पर कार्यवाही नहीं होगी। धरना में उपस्थित लोगों में तेज बहादुर यादव, संतोष कटाई, मुन्नू यादव, जावेद मंडे, पुनवासी प्रजापति, मोहम्मद आमिर, राम गणेश प्रजापति, मुन्नू मौर्य, शाहिद खान, फारुख अंसारी, शीला भारती, सुषमा भारती, जितेंद्र कुमार, जगदंबिका चतुर्वेदी, संदीप कपूर, गोविंद शर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे।