वाराणसी/संसद वाणी: वृहस्पतिवार को गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान एवं गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट, वाराणसी के संयोजन में स्वामी विवेकानंद जी का जन्म दिवस राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में जीर्ण – शीर्ण एवं विलुप्त प्राय पंचकोशी यात्रा में पड़ने वाले (यूप सरोवर) सोना तालाब,पंचकोरी रोड, वाराणसी के प्रांगण में मनाया गया। जिसमें केंद्रीय देव दीपावली महासमिति के अध्यक्ष आचार्य वागीश दत्त मिश्र, गायत्री परिवार के जोन समंवयक मान सिंह वर्मा, उप जोन समंवयक रामजीत पाण्डेय, कई कुंड एवं तालाबों के संयोजक एवं गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार से आयी देव कन्याएं कुमारी अग्रणी वत्स, आयुषी मौर्या तथा कुमारी चारु गर्ग की गरिमामय उपस्थिति रही । सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री महामंत्र के सस्वर उच्चारण, दीप प्रज्जवलन एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय देव दीपावली महासमिति के अध्यक्ष आचार्य वागीश दत्त मिश्र ने कहा कि किसी भी कार्य को करने के पूर्व संकल्प बल की आवश्यकता होती है। अति साधारण परिवार में जन्में नरेंद्र देव ने अपने संकल्प बल से शिकागो शहर में शून्य पर कई दिनों तक उद्बोधन देकर माँ भारती के आन बान शान की पताका लहराया और स्वामी विवेकानंद के नाम से ख्याति प्राप्त किया ।आगे कहा कि आज का कार्यक्रम हम लोग किसी एयरकंडीशन हाल में नहीं कर रहे है बल्कि जीर्ण शीर्ण एवं विलुप्त प्रायः अवस्था में अपने अस्तित्व के लिये संघर्ष कर रहे पंचकोशी यात्रा के बीच पड़ने वाले जिसका उल्लेख शिव पुराण में भी है के प्रदूषित सोना तालाब के प्रांगण में स्वामी जी के जन्म दिवस को मना रहे है जिसका एक मात्र उद्देश्य सोना तालाब का जीर्णोद्धार एवं पुनरुद्धार है । माननीय प्रधानमंत्री जी ने आजादी के पचहतरवें वर्ष पर हर जिले से पचहत्तर तालाबों एवं कुंडों का पुनरुद्धार के संकल्प के साथ हम सब आज संकल्प लेते है कि सोना तालाब के महात्म्य को जन जन तक पहुचाते हुए सोना तालाब का पुनरुद्धार एवं जीर्णोद्धार करेंगें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गायत्री परिवार के जिला समन्वयक पंडित गंगाधर उपाध्याय ने कहा कि युवा शक्ति एवं ऊर्जा स्रोत होता है। वर्तमान में हमारा देश विश्व का सबसे जवान देश है। साठ करोड़ से अधिक युवाओं वाला हमारा देश चुनौतियों से भरा है।यह बात समझ से परे है।युवाओं के जवानी की दिशा एवं दशा बदलने की आवश्यकता है।युवा सोच को राष्ट्र निर्माण के कार्य हेतु संकल्पित करना होगा।युवा राष्ट्र की चुनौतियों का समाधान करें। आगे कहा कि हम गायत्री साधक आज संकल्प लेते हैं कि पौराणिक तालाब सोना तालाब के पुनरुद्धार हेतु तन, मन एवं धन से अपने आपको समर्पित करते है।
- कार्यक्रम को जोन प्रभारी मानसिंह वर्मा, उप जोन प्रभारी रामजीत पांडेय एवं क्षेत्रीय पार्षद दूध नाथ भारद्वाज ने भी संबोधित किया।
- गायत्री साधकों एवं उपस्थित क्षेत्रीय लोगों ने सोना तालाब के पुनरुद्धार हेतु एक एक दीप जलाकर संकल्प लिया।
कार्यक्रम का संचालन अनिलेश तिवारी ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से जोन प्रभारी मानसिंह वर्मा, उप जोन प्रभारी रामजीत पांडेय, जिला समन्वयक पंडित गंगाधर उपाध्याय, आचार्य वागीश दत्त मिश्र,देव कन्या कुमारी अग्रणी वत्स,कुमारी आयुषी मौर्य एवं कुमारी चारु गर्ग, गोपाल पांडेय, विवेक पांडेय, ढूध नाथ भारद्वाज,(सभासद),अवधेश सिंह, भूपेंद्र पाठक, हरिशंकर मौर्य, ओम कुमार, गंगा सेवक प्रदीप पाल, घनश्याम राम, मुन्ना यादव, विक्की पांडेय, रजनीश कुमार मल्होत्रा, सत्यप्रकाश गुप्ता, मान सिंह, सीए धनञ्जय ओझा, चंद्रभान जायसवाल, श्रीमती पुष्पा गुप्ता, किरण तिवारी, मंजू यादव, शारदा यादव, कुसुम पांडेय, शशि कला गुप्ता, पूनम पांडेय, संजू सिंह, मीना, पूनम गुप्ता, लीलावती यादवएवं मीडिया प्रभारी रमन कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।