आजमगढ़/संसद वाणी
संवाददाता:-राकेश वर्मा
74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आजमगढ़ पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. दयाशंकर मिश्र’ दयालु जी, आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। हालांकि पिछले 2 साल कोविड-19 के चलते कोई मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत नहीं किया था।
इस मौके पर कमिश्नर, डीआईजी और डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए पुलिस के कार्याे की सराहना और उत्कृष्ट कार्य के लिए 66 पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गया।
74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में गुब्बारा तिरंगे रूप में संदेश देते हुए छोड़ा गया। इस मौके पर परेड में पुलिस की टुकडियों के अलावा होम गार्डस व एनसीसी कैडटो ने भी भाग लिया। परेड ग्राउण्ड को रंगोलीओं से सजाया गया, जहां सास्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने मन मोह लिया। मुख्य अतिथि ने संबोधन के दौरान कहा जनपद आजमगढ़ में वर्ष 2022 में 30 हजार शिकायतों का मामलों का निस्तारण किया। यहां 7833 अपराधियों पर एफआईआर दर्ज की गई, जिसके सापेक्ष 4 हजार अपराधियों को इस वर्ष गिरफ्तारी की गई, जिसमें 100 ऐसे अपराधी जिन पर बड़े इनाम थे। जहां 13 से ज्यादा अपराधियों के रासुका के मुकदमें दर्ज किए गये। 42 अपराधी मुठभेड़ में घायल हुए, 667 अपराधियों पर गैंगस्टर के मुकदमें दर्ज किये गये। जिसमें 45 अपराधी जिन्होंने नाजायज तरीके संपत्ति अर्जित को जब्तीकरण की कार्रवाई गई। 60 करोड़ संपत्ति का जब्ती करण की गई,
