पिंडरा/संसद वाणी
जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को एसडीएम पिंडरा ने एसीपी संग पुलिस न्यायालय की स्थापना के लिए संभावित जगह को देखा ।
विदित हो कि पुलिस कमिश्नरेट में ग्रामीण क्षेत्र के थानों के लिए न्यायालय की आवश्यकता हो रही है। उसी क्रम में गत एक पखवाड़े से न्यायालय खोलने के लिए अधिकारी मंथन कर रहे हैं। इसके लिए पुलिस आयुक्त भी तहसील पिंडरा का निरीक्षण कर चुके है। उसी क्रम में गुरुवार को मातहतों के साथ एक घण्टे तक निरीक्षण कर अस्थाई भवन व स्थाई भवन के लिए जमीन को देखा। इस दौरान तीन स्थानों में से सुविधानुसार तय करने पर चर्चा की। इस बाबत एसडीएम अंशिका दीक्षित ने बताया कि जनता की सुविधा को देखते हुए तहसील परिसर में पुलिस न्यायालय के स्थापना के संभावना को देखा और अधिकारियों के बीच बात रखेंगे। उसके बाद कोई निर्माण होगा।
वही एसीपी अमित कुमार पांडेय ने कहाकि नए वर्ष के प्रथम सप्ताह से जहाँ जगह मिलेगी वहाँ पुलिस न्यायालय शुरू हो जाएगा।
इस दौरान तहसीलदार विकास पांडेय, नायब तहसीलदार साक्षी राय, राधेश्याम यादव समेत अनेक कर्मचारी रहे।