12 C
Munich
Wednesday, March 29, 2023

वारासत व भूमि विवाद के प्रकरणों में शिथिलता ना बरतें अधिकारी : डीएम

Must read

ओ पी श्रीवास्तव
चंदौली/संसदवाणी

चंदौली : जिलाधिकारी ईशा दुहन ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर नौगढ़ तहसील में जनता की समस्यायें सुनी और त्वरित निस्तारण करने हेतु सम्बंधित अधिकारीगण को निर्देशित किया।
संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 33 मामले आए जिसमें से 01 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष प्रकरणों में टीम गठित कर जांच कर फौरन निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारीगण को भेजा गया। जिलाधिकारी ने वरासत व भूमि विवाद के प्रकरणों में शिथिलता नही बरतने के निर्देश दिये। कहा कि तय समय में विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित हो।आगामी गर्मी के मौसम को देखते हए जितने भी खराब हैण्ड पम्प है उनको शिघ्रतिशीघ्र ठीक करवा लिया जाय।विद्युत विभाग से सम्बंधित शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारी को मौके पर जाकर तत्काल समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपस्थित अधिकारीगण को जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करें, सभी समस्याओं के त्वरित निदान करने की कार्यवाही करें, इसमे हीला-हवाली कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।


इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, प्रभारी उप निदेशक कृषि/जिला कृषि अधिकारी, तहसीलदार, अपर जिला पूर्ति अधिकारी,जिला बाल विकास अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी सहित पुलिस विभाग व वन विभाग से अधिकारीगण उपस्थित रहे।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article