संसद वाणी/वाराणसी
विश्वनाथ प्रताप सिंह
वाराणसी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम प्रबंधक अमित कुमार सिंह , प्राचार्या डॉ. पुष्पा सिंह ,कार्यक्रम अधिकारी डॉ. स्वतंत्र कुमार सिंह व डॉ.प्रियंका मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम अधिकारी डॉ.स्वतंत्र कुमार सिंह द्वारा उपस्थित सभी स्वयंसेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास एवं महत्व के बारे में बताया गया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से स्वयं के सामाजिक दायित्व के निर्वहन के लिए प्रेरित किया गया।तत्पश्चात अपने अपने कार्यक्रम अधिकारियों एवं अध्यापकों की नेतृत्व में दोनों यूनिट की स्वयंसेविकाऐं मलिन बस्ती बनकट एवं कादीपुर के लिए रवाना हो गई। सभी स्वयंसेविकाओं द्वारा एनएसएस ताली से स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन किया गया।आज के कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रवक्ता शालू, खुशबू, कंचन, ममता, दिनेश सहित स्वयंसेविका खुशबू, माहिम, ज्योति, सुनीता आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया।