आजमगढ़/संसद वाणी
संवाददाता:-राकेश वर्मा
आज समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस उल्लास पूर्ण ढंग से मनाया गया एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया।झंडारोहण के पश्चात गोष्ठी को संबोधित करते हुए निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि आज से 74 साल पहले हमारे देश भारत का संविधान लागू हुआ था और हमारे महान राष्ट्र को एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष , लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित किया गया था। तब से हम एक लंबा सफर तय कर चुके हैं और आज भारत एक मजबूत एवं विविध अर्थव्यवस्था, एक समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और एक जीवंत नागरिक समाज के साथ एक संपन्न लोक तंत्र के रूप में खड़ा है। उन्होंने सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कहा कि हमारी स्वतंत्रता के लिए उन्होंने लड़ाई लड़ी और एक स्वतंत्र और लोकतांत्रिक भारत के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उन्होंने अपने संविधान निर्माता और विशेषकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को भी नमन किया और कहा कि उन्होंने आजादी के बाद एक ऐसा संविधान तैयार किया जो हमारे राष्ट्र के लिए एक मार्गदर्शक प्रकाश के रूप में काम कर रहा है और समय की कसौटी पर खरा उतरा। गोष्ठी में प्रमुख रूप से राजबहादुर यादव एडवोकेट यादव एडवोकेट, संतलाल विश्वकर्मा ,बबीता चौहान, द्रोपदी पांडे ,किरण श्रीवास्तव, मीनू भारती, गुड्डी देवी, जोरार खान, रविंद्र कुमार एडवोकेट, विवेक सिंह ,वीरेंद्र यादव, अजीत राव आदि लोग उपस्थित थे।