12 C
Munich
Wednesday, March 29, 2023

भेलूपुर साड़ी व्यवसाई की हत्या का हुआ खुलासा तीन आरोपी गिरफ्तार

Must read

  • संवाददाता महेश यादव

वाराणसी /संसद वाणी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन के निर्देश पर अपर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस उपायुक्त काशी जोन रामसेवक गौतम अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन राजेश कुमार पाण्डेय सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में सर्विलांस क्राइम ब्रांच तथा भेलूपुर थाने के पुलिस टीम ने इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की मदद से अनिरुद्ध पाण्डेय उर्फ अनुराग उर्फ अन्नू पुत्र धर्म नाथ पांडे निवासी सी 6/154 बाग बरियार बड़ी पियरी थाना चेतगंज उम्र 35 वर्ष, अंजली पांडे उर्फ दिव्या सिंह पत्नी अनिरुद्ध पांडे निवासी सी सी 6/154 बाग बरियार बड़ी पियरी थाना चेतगंज वाराणसी उम्र 30 वर्ष, प्रवीण चौहान उर्फ प्रेम शंकर चौहान निवासी भरथीयां कादीपुर लीलारी भरौली थाना कोपागंज जनपद मऊ उम्र 34 साल को गिरफ्तार किया।

कड़ाई से पूछताछ में तीनों अभियुक्तों ने बताया की साड़ी कारोबारी महमूद आलम निवासी बी 11/ए1 को हम लोगों ने काशी विश्वनाथ मंदिर बीएचयू के पास से अगवा किया उसके बाद कई जगहों को घूमते घूमते हम लोगों ने उसके खाते से पैसे निकाले और फिरौती के लिए ₹20 लाख कि हम लोगों ने मांग की जो कि फोन द्वारा इनके पुत्र को सूचित किया गया और आठ लाख की व्यवस्था करने को कहा गया पैसा टाइम पर ना मिल पाने के कारण हम लोगों ने चुनार गंगा नदी के पुल के पास महबूब आलम की दुपट्टा व मोबाइल डाटा केबल से गला कसकर हत्या कर दी व शव को गंगा नदी में फेंक दिया।

नदी में फेंके गए जगह की शिनाख्त जगह पर पुलिस पहुंच कर गोताखोरों द्वारा शव की तलाश कर रही है पुलिस ने अभियुक्त के पास से नगद ₹173000 नगद, XUV 500 कार वाहन संख्या UP 65 CU 7799 व अन्य सामान बरामद किए गिरफ्तार करने वाली टीम निरीक्षक श्री अंजनी कुमार पांडे प्रभारी सर्विलांस सेल हेड कांस्टेबल ज्ञानेंद्र कुमार हेड कांस्टेबल संतोष कुमार पासवान हेड कांस्टेबल संतोष कुमार यादव व भेलूपुर थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत दुबे मय हमराह अन्य लोग शामिल थे।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article