12 C
Munich
Wednesday, March 29, 2023

मुंबई और मुगलसराय फाइनल में होगी आमने सामने

Must read

पिंडरा/संसद वाणी
फूलपुर में चल रही स्व0 बलिराज पटेल अंतरराज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पहला सेमीफाइनल मैच मऊ और मुगलसराय के बीच हुआ। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते मुगलसराय ने 20 ओवर के मैच में 132/10 रन बनाया। वही लक्ष्य का पीछा करते हुए मऊ की टीम सिर्फ 17 ओवर में सभी विकेट खोकर 110 रन ही बना सकी। मुगलसराय ने इस मैच को जीत 22 रनो से जीत कर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
दूसरा सेमीफाइनल मैच राघव बिंदा मुम्बई और जय नारायण एकेडमी वाराणसी के बीच हुआ।जिसमे मुम्बई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवर में 168/7 रन बनाए । वही लक्ष्य का पीछा करते हुए वाराणसी की टीम 18 ओवर में 123/10 रन ही बना सकी । मुंबई ने आसानी से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। मैच के मैन ऑफ द मैच घनश्याम 67 रन को चुना गया। शनिवार को फाइनल मैच राघव बिन्दा एकादश मुम्बई का मुकाबला मुगलसराय से होगा।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article