23.1 C
Munich
Wednesday, May 31, 2023

स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान व समाजवादी पार्टी की नीतियों पर जमकर बरसे सांसद दिनेश लाल निरहू,सात जन्म में नहीं आएगी समाजवादी पार्टी की सरकार

Must read

रामचरितमानस बयान पर निरहुआ ने कहा यदुवंश में कृष्ण थे तो कंस भी थे राम थे तो रावण भी थे।

कानपुर देहात कांड पर दिनेश निरहू ने कहा किसी भी अधिकारी ने गलत कार्रवाई की है तो निश्चित रूप से उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी किसी को भी प्रताड़ित करने का कोई अधिकार नहीं है।

आजमगढ़/संसद वाणी
संवाददाता:-राकेश वर्मा

भारतीय जनता पार्टी के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ का आजमगढ़ अपने लोकसभा सीट का दौरा करते हुए पत्रकारों से बातचीत में रामचरितमानस से लेकर स्वामी प्रसाद मौर्या पर जमकर बरसे तो वही कानपुर में घटी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और अधिकारियों पर सख्त होगी कार्रवाई।

आपको बता दे की सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान पर जमकर बरसे और कहा कि सात जन्म में भी समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं आने वाली है और हमेशा राजनैतिक बयान बाजी कर जो माहौल खराब करने का काम किया जा रहा है वह सदियों से चलता आया है कृष्ण के समय में भी कंस थे तो राम के समय में भी रावण लेकिन सच्चाई की हमेशा जीत हुई इस मौके पर दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपने लोकसभा सदन में दिए गए बयान को दोहराते हुए कहा कि जिस तरह से वाराणसी बाबा भोलेनाथ और अयोध्या का नए तरीके से जुड़े उधार हो रहा है उसी क्रम में आजमगढ़ के भैरव धाम का भी जीर्णोद्धार होना चाहिए जिसकी मांग उठाई गई है और हमें उम्मीद है कि आजमगढ़ भी इस पौराणिक ऐतिहासिक महत्व वाले क्षेत्र को भी उनका दर्जा मिलेगा।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article