रोहनिया/संसद वाणी: वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय में हाईवा गाड़ी ने दो महिलाओं को रौंद दिया, दुर्घटना में महिलाओं की इतनी दर्दनाक मौत हुई कि तत्काल आमजन के गाड़ियों की पहिए थम गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को हटाते हुए यातायात को सामान्य करवाया मिली जानकारी के मुताबिक रनिया के बंदे पुर निवासी बच्चा लाल के पुत्र सुनील कुमार गुरुवार को अपनी बाइक से मां शुभवंती देवी उम्र 50 वर्ष और पत्नी मानसी देवी उम्र 25 वर्ष को बैठाकर कहीं जा रहे थे इस दौरान हाईवे पर बाइक अनियंत्रित हुई और पीछे से आ रही तेज रफ्तार हाईवा गाड़ी रौंदी दिया।
जिसमें सुनील गाड़ी से छिटक कर दूर जा गिरे जिससे उनको हल्की छोटे आई वही बाइक पर बैठे दोनों महिलाओं को हाईवा गाड़ी ने रौंद दिया जिससे दुर्घटना स्थल पर ही दोनों महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई जानकारी होने पर फोर्स के साथ मोहनसराय चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया वहीं दुर्घटना के बाद लगे जाम को हटवा कर यातायात सामान करवाया गया वहीं दुर्घटना करने वाली गाड़ी की तलाश सीसीटीवी फुटेज से किया जा रहा है