वाराणसी/संसद वाणी
संवाददाता:-महेश यादव
जनपद के बेनियाबाग पार्क में “उत्तर प्रदेश दिवस” के अवसर पर दूसरे दिन बुधवार को कई विभागों द्वारा प्रदर्शनी व स्टार लगाकर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लोगों को जागरूक किया गया।इस अवसर पर भारत सरकार द्वारा संचालित नमामि गंगे योजनान्तर्गत कृषि विभाग के तत्वावधान व संयुक्त कृषि निदेशक डा.आशुतोष मिश्र व उप कृषि निदेशक अखिलेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में इश एग्रीटेक व किसानों की ओर से लगाया गया गो आधारित प्राकृति खेती व मोटा अनाज (ज्वार,बाजरा,मक्का,सांवा,रागी आदि) का स्टाल शहर के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री व विधायक नीलकंठ तिवारी एवं डीसीपी काशी जोन आर.एस.गौतम ने कृषि विभाग की ओर से लगाए ग्गये स्टाल का भी निरीक्षण किया और गो आधारित प्राकृतिक खेती एवं मोटा अनाज के स्टाल की सराहना की।स्टाल पर नमामि गंगे के प्रोजेक्ट हेड स्वामी शरण कुशवाहा वह देवमणि त्रिपाठी ने लोगों को जानकारी उपलब्ध करायी।

…ताकि मोटा अनाज की कायम रहे पहचान-
मोटा अनाज के स्टाल को देखने के बाद लोगों ने लगभग बिलुप्त होने की कगार पर पहुंच रहे और किसानों के द्वारा तैयार किये गये मोटा मोटा अनाज सांवा,कोदो,रागी आदि के पैकेट की खरीददारी की और बोले कि मोटा अनाज खाने के लिए नहीं अपने बच्चों को दिखाने के लिए ले जा रहे हैं जिससे कि ऐसे गुणकारी व औषधीय गुणों की भरमार मोटा अनाज को हमारे बच्चे भूल न जांय।मोटा अनाज की पहचान कायम रहे इस लिए कर रहे खरीददारी।उल्लेखनीय है कि मोटा अनाज की उपयोगिता को न सिर्फ भारत ने बल्कि सम्पूर्ण विश्व ने समझा है और सम्भवतः यही कारण है वर्ष 2023 को “अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष” के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। कृषि विभाग के स्टाल पर विजेंद्र सिंह जंगा, फौजदार यादव, सुशीला देवी, सौरभ रघुवंशी, जगदीश आदि किसान भी उपस्थित रहे।