10.1 C
Munich
Sunday, April 2, 2023

पीडीडीयू जंक्शन : बिहार के दो युवकों के पास से 38 लाख से अधिक कैश बरामद, नहीं दिखा पाए कोई दस्तावेज, कार्रवाई जारी….

Must read

चंदौली/संसद वाणी

रिपोर्टर :- ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

जनपद चंदौली के पीडीडीयू जंक्शन पर जीआरपी एवं आरपीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें कि ट्रेनों में बढ़ती चोरी, आपराधिक मामलों एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम को पीडीडीयू जंशन पर लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज प्लेटफार्म संख्या 1/2 के पास की स्लोपिंग सीढ़ी पर बैठे , संदिग्ध प्रतीत हो रहे युवकों की तलाशी ली गई तो उनके पास से 38 लाख तिरपन हजार सात सौ पचास रुपए बरामद हुए। बरामद नगदी कैश के बाबत पूछताछ में उनके द्वारा कोई अधिकार पत्र प्रस्तुत नहीं किए जाने के बाद जीआरपी पुलिस ने आयकर विभाग को सूचित कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
विदित हो आरपीएफ एवं जीआरपी टीम की संयुक्त चेकिंग कार्रवाई में लगातार बड़ी सफलता हाथ आ रही है। ट्रेन को सेफ जोन मानकर अपराधी अपराध करने से हिचक नहीं रहें हैं। अपराधों पर अंकुश लगाने के क्रम में पीडीडीयू जंक्शन की जीआरपी व आरपीएफ टीम द्वारा लगातार रूटीन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 1/2 के स्लोपिंग सीढ़ी पर बैठे दो संदिग्ध प्रतीत हो रहे युवकों की तलाशी में 38 लाख से अधिक नगदी कैश बरामद हुआ। जीआरपी पोस्ट प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार युवकों द्वारा कोई अधिकार पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है। मामले की सूचना आयकर विभाग वाराणसी को दे दी गई है। गिरफ्तार दोनों युवक राजा कुमार वर्मा आरा,भोजपुर बिहार एवं अमरेंद्र कुमार डिहरी, रोहतास बिहार ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा सर्राफा का कार्य किया जाता है। वे सोने चांदी का बिहार में व्यवसाय करते हैं ये उसी का पैसा है। जंक्शन पर उनके द्वारा बिहार जाने के लिए ट्रेन का इंतजार किया जा रहा था। टीम द्वारा दस्तावेज मांगने पर कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए। नगदी कैश को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई जारी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रमेश चंद्र , उपनिरीक्षक मुन्नालाल, उपनिरीक्षक मुकेश कुमार आरपीएफ समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहें।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article