सवांददाता :- विश्वनाथ प्रताप सिंह
वाराणसी/संसद वाणी
पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन की अध्यक्षता में पुलिस उपायुक्त कार्यालय वरुणा जोन में वाराणसी के थाना कैंट ,शिवपुर, लालपुर पांडेयपुर ,सारनाथ ,चोलापुर ,चौबेपुर, रोहनिया, मण्डुवाडीह,लोहता, के थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें हत्या ,लूट ,चोरी ,डकैती, नकबजनी की घटनाओं के अनावरण हेतू अभियुक्तों खिलाफ कार्रवाही विवेचकवार लंबित विवेचना महिला संबंधी अपराधों की समीक्षा करते हुए विवेचना को अनावश्यक लंबित रखने लंबित विवेचना गुणवत्तापूर्ण शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए शहर व ग्रामीण इलाकों में पैदल गस्त पर अपराध रोकथाम संबंधी प्रचार प्रसार मिशन शक्ति जागरूकता अभियान एन्टी रोमियो ,सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने हेतु शराब पीकर वाहन चलाने ड्राइविंग ओवरलोड ,बिना हेलमेट का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने के संबंध में निर्देश दिए गए।
