दानगंज/संसद वाणी
संवाददाता:-महेश यादव
चोलापुर थाना क्षेत्र के दानगंज चौकी अंतर्गत रविवार को लगभग 2.50बजे ग्राम ढेरही झरहिया खाद की फैक्टरी पर सुनीता प्रजापति निवासिनी लालमन कोट जा रही थी मोबाइल छीन बाइक सवार चोलापुर की तरफ भाग गए युवती के अनुसार घर से झरहिया बाजार काम से जा रही थी तभी बाइक सवार दो युवक आए और युवती से मोबाइल छीन कर फरार हो गए युवती ने चिल्लाया लेकिन तब तक वह बाइक से फरार हो चुके थे मोबाइल की कीमत लगभग 7 हजार रुपया बताया युवती ने लिखित तहरीर चोलापुर थाने पर दिया है वहीं एक अन्य मामले में दिनांक 19 /12/2022 को कटारी निवासी अशोक प्रजापति पुत्र सुभाष प्रजापति का मोबाइल लखनपुर प्राइमरी स्कूल के पास से जब वह जा रहा था कोचिंग के लिए तभी बाइक सवार दो युवकों ने मोबाइल छीन कर (पलसर/अपाचे )गाड़ी से फरार हो गए छिनैती की बढ़ती घटनाओं से ग्रामीणों में भय व्याप्त है।पीड़ित अशोक प्रजापति ने बताया कि एक महीने से ज्यादा का समय हो गया अभी तक हमारा मोबाइल नही मिला है ।