12 C
Munich
Wednesday, March 29, 2023

विधायक चकिया ने तालाब के सुंदरीकरण के दिए आश्वासन, महाशिव रात्रि पर जनता को किया संबोधित

Must read

ओ पी श्रीवास्तव

चंदौली/संसदवाणी

चंदौली : जनपद चंदौली के सदर थाना क्षेत्र एवं चकिया विधानसभा में पड़ने वाले दरबेशपुर ग्राम पंचायत स्थित तालाब पर हर वर्ष की भांति महाशिव रात्रि पर्व पर बाल मेले का आयोजन किया गया। मानव कल्याण बाल मेला समिति के सौजन्य से लगने वाले इस मेले में बड़ी संख्या में बच्चों ने जहां खरीदारी का लुफ्त उठाया वहीं गीत संगीत के मनोहर आयोजन से आगंतुक प्रफुल्लित दिखे। बता दें कि मौके पर पहुंचे चकिया विधानसभा के भाजपा विधायक आचार्य कैलाश खरवार ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए तालाब सुंदरीकरण के लिए सरकार की योजना अमृत सरोवर की प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए दरबेश पुर गांव स्थित तालाब के सुंदरीकरण और रास्ते के निर्माण का आश्वासन दिया। कहा जल्द ही मसौदा तैयार कर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को रास्ते के निर्माण के लिए रूबरू कराएंगे। सबका साथ सबका विकास करने की तर्ज पर सरकार दुर्तगामि बेग से कार्य कर रही है, जल्द ही यहां भी तस्वीर बदलेगी।


इस दौरान ग्राम प्रधानपति अवधेश मौर्या ने स्मृति चिन्ह भेंट कर विधायक का अभिवादन किया। कार्यक्रम में भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष आशुतोष सिंह, पूर्व अध्यक्ष हरेराम पांडेय, सोनू सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article