कब्जे से चोरी की 02 बकरी,01 राशि बकरा व घटना में प्रयुक्त 01 बोलेरो को किया बरामद
वाराणसी/संसद वाणी
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मुथा अशोक जैन के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम,गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में,पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में दिन रविवार 01-01-2023 को थाना मिर्जामुराद पुलिस नें कल्लीपुर में चोरी गयी बकरियों तलाश में भीखारीपुर प्रतापपुर गाँव में वाहन चेकिंग के दौरान बोलेरो वाहन संख्या- UP65AK2011 पर सवार अभियुक्तगण,रंजीत कुमार पुत्र बङेलाल निवासी कल्लीपुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी उम्र-19 वर्ष,सूरज कुमार पुत्र छविनाथ निवासी ग्राम कल्लीपुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी उम्र 24 वर्ष,चन्दन कुमार पुत्र कल्लन राम निवासी ग्राम प्रतापपुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी उम्र-20 वर्ष को गिरफ्तार कर कब्जे से 02 बकरी व 01 बकरा व घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-राजीव कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना मिर्जामुराद,उ0नि0 रविकान्त चौहान,उ0नि0 राजकुमार चौहान,का0 धर्मेन्द्र कुमार,का0 सर्वेश यादव थाना मिर्जामुराद कमिश्नरेट वाराणसी रहे।