वाराणसी/संसद वाणी
संवाददाता:-विश्वनाथ प्रताप सिंह
पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन के निर्देश पर गुमशुदा/अपहृता की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन आरती सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन मनीष शांडिल्य के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ ज्ञानप्रकाश राय के नेतृत्व में थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 067/23 धारा 363 भादवि से सम्बन्धित नाबालिग अपहृता को सकुशल बरामद करते हुए अभियुक्त राकेश पुत्र सुभाष निवासी तिलमापुर थाना सारनाथ वाराणसी को आज हवेलिया रेलवे क्रासिंग थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सारनाथ पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-उ0नि0 प्रमोद, हे0का0 रंजीत द्विवेदी थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।