मेकिंग द डिफरेंस व डोनेट कार्ड एमेजॉन के सौजन्य से 1000 कंबल वितरण हुआ।
हरहुआ/संसद वाणी
संवाददाता:-विश्वनाथ प्रताप सिंह
अपनी निजी जिंदगी तो हर लोग जीते हैं लेकिन समाज के दिन -दुखियों,असहायों की सेवा का दायित्व नसीब वाले ही निभा पाते है।ये सच्चे मायने में पुण्य के भागी बनते हैं। भीषण ठंड व गलन में किसी कोने में कांपते भूखे प्यासे लोगो की कम्बल ओढ़ाकर सेवा करना भगवान की सच्ची सेवा के बराबर होता है। उक्त बातें हरहुआ ब्लाक के तारापुर खेल मैदान में ‘मेकिंग द डिफरेंस’ व ‘डोनेट कार्ड एमेजॉन’ के सौजन्य से एक हजार दिन -दुखियों,असहायों,दिव्यांगों वआर्थिक रूप से कमजोर लोगों को कंबल वितरण के दौरान बतौर मुख्य अतिथि मंत्री अनिल राजभर ने व्यक्त किया।आपदा काल मे संस्था के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की।साथ ही साथ ‘रन फार जी-20’ व भारत की मेजबानी के कार्यक्रम की जानकारी दी।वहीं संस्था के प्रदेश सचिव प्रिंस चौबे ने अतिथियों को अंग वस्त्रम भेंटकर स्वागत के पश्चात कहा कि संस्था उत्तर भारत में पड रहे ठंड को देखते हुए कंबल वितरण का विशाल कार्य कर रही है साथ ही सेवा की भावना से गरीबों की सेवा कर रही है।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष चद्रजीत विश्वकर्मा मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह इंटरनेशनल खिलाड़ी तारकेश्वर यादव ग्राम प्रधान उदयपुर शुद्धू, लक्ष्मी प्रधान,धर्मेंद्र राजभर,दिनेश विश्वकर्मा,सुनील,दीप नारायण सौरभ पांडे सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी प्रिंस चौबे ने किया।
