10.1 C
Munich
Sunday, April 2, 2023

मेधावी का पूर्व एमएलसी ने किया सम्मानित

Must read

पिंडरा/संसद वाणी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व शिक्षक एमएलसी चेतनारायण सिंह ने कहाकि प्रतिभा पहचान की मोहताज नही होती। उन्हें बस अवसर मिलने का इंतजार होता है।
उक्त बातें शनिवार को खालिसपुर स्थित संत नारायण बाबा इंटर कालेज में जिले में स्थान प्राप्त मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहाकि सरकार द्वारा जिस तरह मेधावी का सम्मान किया जा रहा उससे न केवल उन्हें सम्मान मिलेगा बल्कि उन्हें आगे पढ़ाई में भी मदद मिलेगी।
समारोह की अध्यक्षता एडवोकेट व प्रबन्धक श्रीप्रकाश मिश्रा व संचालन हेमन्त मिश्रा व स्वागत मीना मिश्रा ने किया। समारोह के दौरान जिले में हाईस्कूल की परीक्षा में 5 वा स्थान प्राप्त अनुज कुमार मिश्रा, 7 वा स्थान प्राप्त शिवम वर्मा तथा सूरज प्रजापति को विद्यालय प्रबन्ध समिति द्वारा 5-5 हजार रुपये नगद दिए गए। विदित हो कि एक दिन पूर्व प्रदेश सरकार जिले पर उन दोनों मेधावी को 21 हजार का चेक व टेबलेट देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय में हुए कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य जियाराम पटेल, सुशील सिंह, शीतला गुप्ता, भैयालाल प्रजापति, राधेश्याम यादव, धर्मेंद्र प्रजापति, अजय यादव समेत अनेक गणमान्य लोग रहे।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article