वाराणसी/संसद वाणी
संवाददाता :-विश्वनाथ प्रताप सिंह
जंसा थाना अंतर्गत हरिहरपुर के रहने वाले आशुतोष कुमार ने आज पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन को ज्ञापन सौंपकर रामेश्वर चौकी प्रभारी अभिषेक राय के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि बिना किसी वजह के मुझे चौकी पर ले जाया गया और चौकी प्रभारी द्वारा मुझे बेल्ट से मारा गया व मेरे जेब में रखे हुए ₹2000 निकाल लिए गए। यही नहीं चौकी प्रभारी ने मुझे धमकी दिया कि तुम्हारे ऊपर फर्जी मुकदमा कर कर जेल भेज देंगे। और उस दिन एकपक्षीय कार्यवाही करते हुए मेरे पर 151 सीआरपीसी व 107/16 के तहत एक पक्षी कार्रवाई किया गया। इस संदर्भ में उन्होंने ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाती हुई कहा कि चौकी प्रभारी के ऊपर उचित कार्यवाही कि मांग की है।