9.1 C
Munich
Sunday, April 2, 2023

विश्वकर्मा मंदिर कमेटी फत्तेपुर की बैठक संपन्न,अप्रैल महीने तक निर्माण कार्य होगा संपन्न

Must read

रिपोर्टर : ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चन्दौली/संसद वाणी

जनपद के ग्राम सभा फत्तेपुर में चल रहे भगवान विश्वकर्मा मन्दिर के निर्माण कमेटी की एक बैठक गांव के ही मंदिर परिसर में आयोजित की गई। जिसमें निर्माण कार्य की प्रगति को लेकर समाज के संभ्रांत लोगों के बीच बृहद चर्चा की गई।बैठक को संबोधित करते हुए विश्वकर्मा उत्थान मंच के नेता श्रीकांत विश्वकर्मा ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने मंदिरों का निर्माण कराकर हमें संस्कार और आस्था से जोड़ने का कार्य किया है। साथ ही साथ समाज की एकजुटता की दिशा में भी यह बहुत ही क्रांतिकारी कदम रहा है। लेकिन आज हम अपने पूर्वजों द्वारा दिए हुए विरासत को नही संभाल पाए जिसके कारण ही समाज को एक सूत्र में बांधने वाले यह मंदिर जीर्ण सिर्ण अवस्था में चले गए। लेकिन मैं बधाई देना चाहूंगा उन नौजवानों को, जिन्होंने मंदिर निर्माण कमेटी का गठन कर हमारी आस्था के अस्थल को फिर से जीर्णोद्धार कर उससे क्षेत्र के लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने लोगों से अपील किया कि, समाज के लोग निर्माण कार्य में बढ़-चढ़कर जिम्मेदारी पूर्वक अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर महेंद्र विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा, मनोहर विश्वकर्मा, डा शिवनाथ विश्वकर्मा,भोलानाथ विश्वकर्मा, डॉक्टर जीउत बंधन विश्वकर्मा, जमुना विश्वकर्मा, नामवर विश्वकर्मा, एडवोकेट संजय विश्वकर्मा, एडवोकेट शिवनारायण विश्वकर्मा, सेवानिवृत्त फौजी अवधेश विश्वकर्मा, सेवानिवृत्त अध्यापक फेकू प्रसाद विश्वकर्मा, प्रेमनाथ शर्मा, राहुल विश्वकर्मा, कालिका विश्वकर्मा, रघुनाथ विश्वकर्मा, सहित मझवार परगना के सभी गांव से सम्मानित और विशिष्ट गण उपस्थित रहे।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article