आजमगढ़/संसद वाणी
संवाददाता:-राकेश वर्मा
शिब्ली नेशनल इंटर कॉलेज में आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आगामी 16 फरवरी से शुरू होने वाली इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र व उमेश कुमार त्रिपाठी DIOS की अध्यक्षता में केंद्र प्रबंधकों की बैठक हुई। इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर किन गाइडलाइन का पालन किया जाना है इसको लेकर अधिकारियों ने सभी प्रबंधकों को निर्देशित किया। नकल को लेकर सख्त हिदायत दी गई और प्रशासन की तरफ से की जाने वाली कार्रवाई को लेकर चेतावनी भी दी गई। एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि सभी 326 केंद्रों पर 326 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात होंगे। जनपद में 206305 परीक्षार्थी इस बार परीक्षा में शामिल होंगे। जिसमें 151000 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट में और 106254 बच्चे हाई स्कूल की परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा की शुचिता और नकल विहीन बनाए रखने को लेकर जनपद में चार सुपर जोन बनाए गए हैं जिसमें 4 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा 10 जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे और 326 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात होंगे। इसके अलावा 7000 कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की जाएगी। जिसके लिए प्रथम वरीयता में जूनियर हाई स्कूल के शिक्षकों को चयनित किया जाएगा जरूरत पड़ेगी तो प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की भी तैनाती होगी। सभी केंद्र प्रबंधकों को बता दिया गया है कि किसी भी प्रकार की नकल को लेकर सख्त रुख अपनाया जाएगा और इस बार गैंगस्टर रासुका तक की कार्रवाई होगी। सभी केंद्रों पर वॉइस युक्त कैमरे लगेंगे जिनकी मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से की जाएगी और वहां भी एक मजिस्ट्रेट तैनात होगा। 60 संवेदनशील परीक्षा केंद्र है जबकि 25 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र है। परीक्षा केंद्र के आसपास के 1 किलोमीटर के दायरे में एक भी फोटोस्टेट की दुकान नहीं खुलने चाहिए। इस तरह के अन्य कई निर्देश वहां पर केंद्र प्रबंधकों को दिए गए।