10.1 C
Munich
Sunday, April 2, 2023

चंदौली में मेडिकल संचालक की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित व्यापारियों ने किया हाईवे जाम, जमकर लगाए प्रशासन मुर्दाबाद के नारे

Must read

  • मामले की गंभीरता देखते हुए मौके पर डीएम, एसपी, सीओ सदर समेत कई थानों की फोर्स पहुंची…
  • डीडीयू भाजपा विधायक रमेश जायसवाल ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित व्यापारियों से की वार्ता, एसपी को जल्द घटना के अनावरण के दिए निर्देश…

रिपोर्टर : ओ पी श्रीवास्तव

चंदौली/संसदवाणी

चंदौली : जनपद चंदौली के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर छह निवासी धीरज गुप्ता (33 वर्ष ) की शनिवार की देर शाम अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बता दें धीरज गुप्ता की सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पिपरपतियां गांव स्थित पुलिया के समीप मेडिकल शाप की दुकान है।घटना के समय वह दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे। तभी पुलिया पर पहले से घात लगाए बदमाशों ने धीरज को सटाकर गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। जिसके बाद उन्हें आनन फानन में जिला अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद व्यापारियों समेत पुलिस महकमें में भी खलबली मच गई। मेडिकल संचालक की मौत की पुष्टि होते ही जिला अस्पताल के बाहर जुटी भारी भीड़ आक्रोशित हो उठी और जिला अस्पताल के सामने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। इस दौरान भीड़ ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। सूचना मिलते ही मौके पर आनन – फानन में सीओ सदर रामवीर सिंह पहुंच गए लेकिन आक्रोशित व्यापारियों प्रदर्शन से बाज नहीं आए। कुछ ही समय में एसपी अंकुर अग्रवाल और डीएम ईशा दुहन भी मौके पर पहुंच गईं। आक्रोशित लोगों को समझाने – बुझाने के दौरान करीब एक घंटे तक हाइवे जाम रहा, लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। हालांकि डीएम के आश्वासन और 24 घंटे के भीतर हत्यारों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर आक्रोशित व्यापारियों ने चक्काजाम खत्म किया।

व्यापारियों ने बड़े आंदोलन की दी चेतावनी…

बता दें कि मेडिकल संचालक धीरज गुप्ता की मौत की पुष्टि होते ही व्यापारियों का गुस्सा सड़क पर फूट पड़ा। मौके की नजाकत भापतें हुए सीओ सदर रामवीर सिंह, एएसपी विनय कुमार सिंह और एसपी अंकुर अग्रवाल मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी होते ही डीएम ईशा दुहन भी मौके पर पहुंची व चक्काजाम और प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित व्यापारियों को समझाने बुझाने में जुट गई। काफी जद्दोजहद के बाद मृतक कारोबारी के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने और अपराधियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद व्यापारी माने। इस दौरान डीएम ईशा दुहन से व्यापार मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरी ने चेताया कि यदि अपराधियों की 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी नहीं होती तो व्यापारी उग्र आंदोलन व प्रदर्शन को बाध्य होंगे।

मौके पर पहुंचे डीडीयू नगर विधायक ने पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर दागे सवाल, तत्काल अपराधियों की गिरफ्तारी के दिए निर्देश…

घटना से आक्रोशित व्यापारियों की सूचना पर मौके स्थानीय जनप्रतिनिधियों का जमावड़ा लग गया। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हरिनारायण सिंह उर्फ टुनटुन समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गए। वहीं मौके पर पहुंचे डीडीयू नगर विधायक रमेश जायसवाल ने घटना को काफी दुखद बताते हुए डीएम व एसपी से कानून व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने के मुद्दे पर वार्ता की। इस दौरान विधायक ने सख्त लहजे में अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश देते हुए बेपटरी पर पहुंची कानून व्यवस्था पर एसपी से तीखे सवाल भी किए। डीएम के आश्वासन के बाद विधायक के तेवर ढीले पड़े। तब जाकर हाईवे पर मृत धीरज का शव रखकर हाईवे जाम किए लोगों का गुस्सा भी थमा। पुलिस ने बाड़ी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

रोते बिलखते जिला अस्पताल पहुंचे परिजन…

मेडिकल संचालक धीरज गुप्ता की मौत के बाद परिजनों का हाल बेहाल दिखा। रोते बिलखते परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। मृतक के बच्चों को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है। बता दें कि मेडिकल संचालक धीरज गुप्ता के दो पुत्र इशांत ( 10 वर्ष ) और अनुज ( सात वर्ष ) हैं, जो घटना से पूरी तरह अनजान दिखे। पिता वीरेंद्र गुप्ता और चाचा के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। लोगों की माने तो धीरज बड़ा ही सौम्य व्यवहार का युवक था, उसकी किसी से दुश्मनी भी नहीं थी। धीरज अपने भाइयों में बड़े थे।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article