आजमगढ़/संसद वाणी
संवाददाता:-राकेश वर्मा
उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड आजमगढ़ द्वारा अम्बेडकर पार्क (कलेक्ट्रेट के सामने) आजमगढ़ में आयोजित मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2022-23 (दिनांक 13 फरवरी 2023 से 22 फरवरी 2023 तक) का शुभारम्भ जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा प्रदर्शनी में लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा खादी बोर्ड द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन हुए किया कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के लाभों के विषय में जानकारी दी तथा इन योजनाओं के लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही ग्रामोद्योगी इकाईयों द्वारा उत्पादित सामानों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने एवं जन मानस के बीच विज्ञापन एवं प्रचार कराने के उद्देश्य से खादी बोर्ड द्वारा प्रदर्शनी लगाने का उल्लेख किया गया एवं कहा गया कि जन मानस को इस प्रदर्शनी में अधिक से अधिक ग्रामोद्योगी सामान खरीदना चाहिए, ताकि इसका लाभ ग्रामीण जनता को मिल सके। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी पवन कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि इस प्रदर्शनी में सूती खादी, खादी रेशम, खादी पोली, खादी रेडीमेड वस्त्र लेडीज और जेन्टस हर्वल उत्पाद, अचार मुरब्बे, कास्मेटिक्स एवं जूते आदि के स्टाल लगाये गये है, साथ ही खादी वस्त्रों पर विशेष छूट भी उपलब्ध है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
