13 C
Munich
Thursday, March 23, 2023

कुपोषित बच्चों प्रसव महिला को अब मिलेगा निःशुल्क पौष्टिक आहार

Must read

दीदी कैफे का हुआ उद्घाटन।

हरहुआ/संसद वाणी

अब गरीब परिवार को स्वास्थ्य सेवाओं संग उनके कुपोषित बच्चों व प्रसव महिला को निःशुल्क पौष्टिक आहार मिलने की व्यवस्था हो चुकी है।अस्पताल परिसर में ही यह सेवा उपलब्ध होगी। उक्त बातें प्रभारी चिकित्साधिकारी सीएचसी पुआरी कला डॉ0 दीपकेश्वर ने अस्पताल प्रांगण में दीदी कैफे का फीता काटकर शुभारम्भ कर अपने सम्बोधन में व्यक्त किया।प्रभारी के अनुसार कुल 5 बेड कुपोषित बच्चों के लिए सुरक्षित है। राधा महिला समूह पुआरी कला द्वारा यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।उद्घाटन अवसर पर सचिव मिथिलेश श्रीवास्तव,डॉ0 रंगुल मिश्र,डॉ0 संजीव,फार्मासिस्ट अनुराग तिवारी,अरविंद, ज्योत्स्ना समूह की अध्यक्ष सुनीता देवी उपस्थित रहे

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article