12 C
Munich
Wednesday, March 29, 2023

स्वाट टीम तथा थाना करण्डा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही

Must read

टमाटर से भरे कैरेट में शराब चोरी-छिपे पिकअप में लादकर जमानिया के रास्ते विहार बेचने हेतु ले जाते समय अंतर्राज्यीय शराब तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे।

गाज़ीपुर/संसद वाणी
संवाददाता:-संसद वाणी कार्यालय

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर गोपीनाथ सोनी व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सम्पूर्णानन्द राय थाना करण्डा मय पुलिस बल व स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय मय टीम द्वारा धरम्मरपुर चट्टी पर मौजूद थे की मुखबिर की सूचना पर 01 व्यक्ति 70 पेटी (कुल 3360 पाउच 604 लीटर बाजार कीमत करीब 282240 रूपये) फर्जी नम्बर प्लेट लगाये पिकअप में लादकर जमानिया के रास्ते बिहार बेचने जा रहा कि धरम्मरपुर चट्टी पर गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 15/23 धारा 60a/63/72 आबकारी अधिनियम व 419/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार व बरामद करने वाली पुलिस टीम-प्रभारी निरीक्षक सम्पूर्णानन्द राय थाना करण्डा, रामाश्रय राय स्वाट टीम प्रभारी, उ0नि0 सुनील कुमार शुक्ला, हे0का0 विनय यादव, हे0का0 प्रेम शंकर सिंह, का0 चन्दन त्रिपाठी, जयन्त सिंह, का0 राकेश सोनकर, का0 राजकुमार भारती, का0 अंकित कुमार, का0 प्रफुल्ल कुमार,का0 प्रमोद कुमार स्वाट टीम शामिल थे,

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article