रोहनिया/संसद वाणी
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर में युवा महोत्सव का आयोजन 12 एवं 13 जनवरी को किया गया। जिसमें विभिन्न विधाओं में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के युवा विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर कीर्तिमान स्थापित करते हुए अपना परचम लहराया।
पारितोषिक वितरण में मुख्य अतिथि विद्यासागर सोनकर एम.एल.सी. और कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्या ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने कुल आठ विधाओं में प्रतिभाग किया। जिसमे क्लासिकल वोकल का प्रथम पुरस्कार दिव्यांशी पांडे लाइट वॉकल का प्रथम पुरस्कार सूरज तिवारी और ग्रुप सॉन्ग में लोकगीत के लिए द्वितीय पुरस्कार मनोज कुमार कुमार और उसके टीम को तथा माइम मूक अभिनय के लिए प्रथम पुरस्कार श्रेयांश सिंह एवं उसकी टीम को प्राप्त हुआ। वाद विवाद प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार मृत्युंजय पांडे एवं अनुभव मिश्रा ने प्राप्त किया। ऑन द स्पॉट पेंटिंग में भी विद्यापीठ के छात्र जय गुप्ता ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर विश्वविद्यालय का मान वर्धन किया, वही मेहंदी प्रतियोगिता में भी मनीष कुमार ने प्रथम तथा रंगोली में अंशु कुमारी ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। नोडल अधिकारी सुमित घोष के नेतृत्व में समस्त प्रतिभागियों ने दो दिवसीय युवा महोत्सव का लुत्फ उठाया। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी ने छात्र अधिष्ठाता प्रो० के० के० सिंह एवं छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की।