चोलापुर/संसद वाणी
संवाददाता:-महेश यादव
चोलापुर विकास खंड के धरसौना स्थित पंडित दीनदयाल मांगलिक भवन धरसौना चोलापुर मे गांधी शहादत दिवस मनाया गया जिसका विषय सपनों का भारत कैसा हो उस पर चर्चा किया गया जिसमें राष्ट्रीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय की अध्यापिका अंजना द्वारा गांधी के द्वारा बताए गए विचारों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कर्म सर्वोपरि है धर्म नहीं गांधी की हत्या होने से गांधी विचार मरा नहीं बल्कि और मजबूत हुआ इसलिए गांधी एक विचार है वर्तमान समय में गांधी विचार पर तमाम वादे किए जा रहे हैं लेकिन उनका सोच था गांव में लोगों को रोजगार मिले महिलाओं को बराबरी मिले गरीबों को न्याय मिले आपसी प्रेम और भाईचारा बना रहे धर्म उनके लिए दूसरे पायदान पर था पहली प्राथमिकता मानवता थी इसी मूल्यों को हमें समाज में बढ़ाना है कार्यक्रम का आयोजन लोक चेतना समिति के द्वारा किया गया कार्यक्रम में लोक समिति अध्यक्ष पंकज कैलाश राकेश सावित्री मुन्नी राजेश सीमा बंदना यादव पूनम सूबेदार फातिमा निशा प्रीति कुमारी वंदना की भागीदारी रही कार्यक्रम का संचालन माला ने किया अध्यक्षता पंकज कुमार ने किया उसके बाद धरसौना बाजार में किया गया