12 C
Munich
Wednesday, March 29, 2023

‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023’ के समापन समारोह का हुआ सजीव प्रसारण

Must read

रिपोर्टर: ओ पी श्रीवास्तव

चंदौली/संसदवाणी

चन्दौली : लखनऊ में 10 से 12 फरवरी 2023 तक आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 कार्यक्रम का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा समापन समारोह का सजीव प्रसारण जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति राज्यपाल, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उद्बोधन जिलाधिकारी ईशा दुहन, मुख्य विकास अधिकारी, उद्यमियों/निवेशकों की उपस्थिति में देखा व सुना गया। जनपद स्तरीय निवेश कुंभ कार्यक्रम में उपस्थित निवेशको को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था बेहतर होने से निवेशकों के लिए अच्छा माहौल है। उद्यमियों की समस्या का समाधान प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता में है।
इस अवसर पर जिला उद्योग बंधु एवं औद्योगिक व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक जिलाधिकारी ईशा दुहन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उद्यमी/ निवेशकों की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र में सड़क मरम्मत, ए0आर0टी0ओ0 द्वारा जब्त वाहन खडे़ करने, रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में 400 केवीए के दो ट्रॉसंफार्मर लगवााने आदि के साथ-साथ मुख्य मंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण हेतु सहायता योजना में प्राप्त वार्षिक लक्ष्य की शत् प्रतिशत पूर्ति के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा हुई। बैठक के दौरान औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 में काफी दिनों से पड़ी रोड के किनारे जब्त वाहनों से औद्योगिक क्षेत्र में आवागमन प्रभावित होने की समस्या को पिछली जिला उद्योग बंधु की बैठक में उठाया गया था जिस पर जिलाधिकारी ने मामला का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर हटाए जाने की कार्यवाही तेजी से चल रही है। औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों द्वारा जिला प्रशासन/जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में उद्योग स्थापित करने हेतु उद्यमीगण को हर संभव मदद दिलाई जाएगी इसके लिए शासन-प्रशासन कटिबद्ध है।


रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग हेतु निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित इसके लिए 400 केवीए के दो ट्रांसफार्मर लगवाने से संबंधित योजना रखी गई है। जिलाधिकारी द्वारा औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 में 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाये जाने तथा आद्योगिक क्षेत्र फेज-1 में नये सब स्टेशन की स्थापना के सम्बन्ध में उद्योग बन्धु समिति द्वारा प्रकरण को मण्डलीय उद्योग बन्धु में प्रेषित करने का निर्णय लिया गया है। औद्योगिक क्षेत्र रामनगर फेस-2 की रोड नंबर 15 अधूरी बनाए जाने पर अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित करते हुए कहा कि अगली बैठक से पूर्व अधूरे कार्यों को तय मानक व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करते हुए अवगत कराया जाए। इसके अलावा रोड नंबर 13 की पटरियों के कार्य को यथाशीघ्र निर्मित करने के निर्देश दिये। कहा कि बैठक में दिए गए निर्देशों का कड़ाई से समयबद्ध पालन सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग अधिकारी को निर्देशित करते हुए का जनपद में प्रधानमंत्री युवा स्वरोजगार व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना सहित अन्य योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों को जानकारी दें ताकि लोग आगे आए और उद्योग लगाएं। जिलाधिकारी ने अपर अग्रणी जिला प्रबन्धक को निर्देश देते हुए कहा कि स्वीकृत ऋणों को दो दिनों में वितरित कराये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एस0एन0 श्रीवास्तव, सहायक अभि0 पी0डब्लू0डी0 दिनेश सिंह यादव, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग मनोज कुमार मिश्र, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय, प्रमोद कुमार गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम, रविन्द्र कुमार सोनकर, वन विभाग, देव भट्टाचार्या, अध्यक्ष, औद्योगिक क्षेत्र रामनगर, चन्दौली, सतीष गुप्ता, महामंत्री, औद्योगिक क्षेत्र रामनगर, चन्दौली, ओम प्रकाश सिंह, चंद्रेश्वर जायसवाल सहित अन्य उद्यमीगण उपस्थित रहे।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article