वाराणसी/संसद वाणी
लायंस क्लब वाराणसी गंगा के सौजन्य से रविवार कों सीताराम आश्रम छितौनी में कंबल वितरण का कार्य किया गया, कम्बल वितरण कार्यक्रम के चीफ गेस्ट डिवाइन सैनिक स्कूल के डायरेक्टर व करेंट कोचिंग सेन्टर एसएन सिंह और उनकी पत्नी पुष्पा सिंह गरीब महिलाओ को साल भेट किया | विशिष्ट अतिथि दयाशंकर सिंह पूर्व उच्च शिक्षा अधिकारी , पूर्व गवर्नर दीपक अग्रवाल ,जोन चेयरपर्सन चंद्रकांत सिंह , डाक्टर सोमनाथ सिंह पूर्व अध्यक्ष लायन्स क्लब वाराणसी गंगा थे |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष शिवसेना धनंजय तिवारी ,लायंस क्लब के सेक्रेटरी दीपक गुप्ता, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, विशाल जायसवाल, डॉ सीपी सिंह ,तेज प्रताप सिंह और विकास सिंह ,नवीन कुमार सिंह , पिंकू अग्रहरि मौके पर मौजूद रहे |

कार्यक्रम की शुरुआत में लायंस क्लब वाराणसी गंगा के अध्यक्ष अजातशत्रु सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया कम्बल वितरण का कार्यक्रम अजातशत्रु सिंह के नेतृत्व में हुआ | कड़ाके की ठंड से राहत हेतु आश्रम में सभी संत साधु संतों को कम्बल व साल वितरण किया गया और साथ ही आश्रम में भंडारा का भी आयोजन किया गया जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया | लायन्स क्लब वाराणसी गंगा के अध्यक्ष अजातशत्रु ने बताया कि 15 सौ कंबल वितरण किया जा चुका है सर्दी इसी तरह से रही तो और आगे भी हजारों कंबल बांटे जाएंगे |