आजमगढ़:- संसद वाणी
संवाददाता:-राकेश वर्मा
आजमगढ़ के कलेक्ट्रेट पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में सदर तहसील के कोटिला ग्राम सभा के निवासियों ने स्थानीय लेखपाल के भ्रष्टाचार के खिलाफ आरोप लगाते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और जल्द कार्रवाई की मांग की। बीजेपी जिला उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कोटिला ग्राम सभा में राजेश यादव कि बतौर लेखपाल तैनाती है और यह आए दिन कभी वरासत के नाम पर कभी चकमार्ग नाली के पैमाइश के नाम पर ₹10000 की सबसे मांग करता है और अनुसूचित जाति के लोगों को भी प्रताड़ित करता रहता है। इसके अलावा रुपए ना देने पर या अनाकानी करने पर घर गिराने की धमकी देता है। अतः इस लेखपाल के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई सुनिश्चित करना जरूरी है। लेखपाल को तत्काल कोटिला ग्रामसभा से कहीं अन्यत्र भेजने और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने की मांग की गई।