वाराणसी/संसद वाणी
खत्री हितकारिणी सभा द्वारा कैंटोन्मेंट में लोहड़ी पूजन का आयोजन किया गया समाज के लोंगो ने पूरे उत्साह से इस आयोजन में शिरकत की अलग – अलग पंजाबी परिधानों में सजे हुए लोग काशी में पंजाब की अनुभूति करा रहे थे अत्यधिक संख्या में उपस्थित लोंगो ने लोहड़ी प्रज्वलित कर पूजन किया और एक दूसरों को दी बधाई |
पंजाब से आये ट्रूप ने खूब धमाल मचाया लाइव बैंड ने भी अपनी प्रस्तुति दी बच्चो के लिये मैजिक शो और खेल कूद की भी व्यवस्था थी जिसका बच्चो ने भी भरपूर आनंद उठाते हुए माहौल को हर्षोल्लास से भर दिया | इस अवसर पर उपस्थित परंपराओं का निर्वहन करते हुए सर्वसमाज की सेवा और देश के प्रति समर्पण भाव से काशी में सक्रिय है आप सब ने संकट काल में समाज की सेवा कि है ब्रिगेडियर राजीव नाग्यल ने सभी बंधुओं को बधाई दी और कहा कि आपका यह आयोजन सांस्कारिक और पारिवारिक होते हुए अनुशासित भी था सभी आनंदित होते हुए अपनी आर्य परंपरा का निर्वहन करने को तत्पर थे |
एमएलसी अशोक धवन ने बताया की बाबा विश्वनाथ की कृपा से हम एक जातीय बंधन से मुक्त हो कर साधक, सुधि,सेवक तीनों भूमिकाओं में काशी की धारोवार समेटे हुए अपने संस्कारों को जागृत रखे हुए है उदारता ,सद्भाव और सहयोग के हर अवसर पर संस्कार और पहचान बनाये हुए है अध्यक्ष अश्वनी टण्डन ने सबका स्वागत करते हुए कहा कि लोहड़ी का आयोजन इसी सेवा संस्कारों से जनित हमारे समाज के हर वर्ग को उत्साह उमंग से लबरेज़ करने के लिए प्रति वर्ष मनाया जाता है |
संस्था के संरक्षक दीपक मधोक ने भी लोहड़ी की बधाई दी और इंटर में मेधावी बच्चों को टैबलेट वितरित करने की घोषणा की महामंत्री मुकेश कक्कड़ ने सभा के द्वारा किया गया पूरे वर्ष के सेवा कार्यों से अवगत कराया और कहा कि अग्नि ,सूर्य ,पृथ्वी और उसकी हर उपज जिसका प्रभाव हमारे दैनिक कार्यों में निरंतर व्याप्त है उसकी कार्य संस्कृति को यह तिथि जागृत करती है कोषाध्यक्ष अमित धवन ने धन्यवाद संचालन नमिता टण्डन ने किया |
इस अवसर पर डिप्टी कमांडेंट हितेश दुग्गल कैंटोमेंट बोर्ड की सीईओ सुश्री आकांक्षा तिवारी ,जगन्नाथ कपूर, दीपक बहल, अशोक खन्ना ,वासुदेव ओबेराये ,राजीव खन्ना ,सुदीप टण्डन ,विनीत मेहरा ,हरीश वालिया ,मुकेश मेहरा , नितिन टंडन अमिता मेहरा ,शोभा कपूर ,हिमांगी सेठ , डॉली भाटिया ,अजीत महरोत्रा,भरत टण्डन, विनय कपूर ,विशाल कपूर ,गोपाल सेठ सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे |
