खानपुर/गाज़ीपुर/संसद वाणी
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ओमवीर सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सैदपुर के पर्यवेक्षण मे थाना खानपुर पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान वाहन चेकिंग क्षेत्र के भुजाड़ी गोमदी नदी पुलिया पर आने जाने वाले व्यक्तियों की सघन तलाशी के दौरान अभियुक्तगण 1.आकाश पुत्र जोखन राम ग्राम चन्दवक थाना चन्दवक जनपद जौनपुर 2.करन कुमार उर्फ निक्की पुत्र मुन्ना राम ग्राम हाजीपुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी 3.लक्ष्मण कुमार उर्फ बाबू पुत्र विजेन्द्र कुमार ग्राम फुलवरिया थाना कैण्ट जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के पास से एक पिस्टल .32 बोर, 02 कारतूस.32 बोर ,एक तमंचा 315 बोर एक कारतूस 315 बोर व दो चोरी की मोटरसाइकिल वाहन संख्या- UP65 Z 7040 स्पलेण्डर प्लस व एचएफ डीलक्स बरामद किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्र मय हमराह थाना खानपुर जनपद गाजीपुर शामिल थे,