संसद वाणी/कपसेठी
विश्वनाथ प्रताप सिंह
पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन विक्रांत वीर व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन नीरज कुमार पांडेय के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब अंजनी कुमार राय के कुशल नेतृत्व में आज थाना कपसेठी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर निहाला सिंह स्टेडियम ग्राम बनौली के पास से चोरी की 06 मोबाइल के साथ अभियुक्तगण 1.सूरज उर्फ भंटू राजभर पुत्र कल्लू राजभर, नि0 ग्राम उपरवार, थाना कपसेठी, जनपद वाराणसी 2. संदीप गोड़ पुत्र स्व0 हूबलाल गोड़, नि0 महेरामपुर, थाना चौरी, जनपद भदोही को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कपसेठी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 23/23 धारा 41/411/413/414/ भादवि पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-प्र0नि0 सतीश कुमार यादव, थाना कपसेठी, उ0नि0 अतुल कुमार मिश्र, उ0नि0प्र0 गौरव सिंह, का0 अमित सिंह, का0 अरविन्द प्रजापति, का0 रविप्रकाश चौरसिया थाना कपसेठी कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।