हरहुआ मे अमृतसरोवर,मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा बैठक संपन्न।
हरहुआ/संसद वाणी
संवाददाता:-विश्वनाथ प्रताप सिंह
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तथा बीडीओ हरहुआ कमल किशोर आईएएस द्वारा ब्लाक सभागार मे आहूत बैठक मे विभागीय योजनाओ की समीक्षा की गई। समीक्षा मे अमृतसरोवर की खराब प्रगति और मनरेगा कार्यो मे लापरवाही पर बीडीओ हरहुआ ने संबंधित कर्मचारियो को फटकार लगाई और प्रगति न होने की स्थिति मे कार्यवाही की चेतावनी दी।बीडीओ हरहुआ ने खेल का मैदान,अंत्येष्टि स्थल,आँगनबाड़ी केन्द्र इत्यादि की भी समीक्षा की और सभी परियोजनाओ को ससमय पूरा करने के निर्देश दिए।उन्होने कहा कि क्षेत्रीय तकनीकी सहायको की अनुपलब्धता की स्थिति मे ब्लाक स्तरीय तकनीकी सहायक से प्राक्कलन और एमबी कराना सुनिश्चित करें।बैठक मे संयुक्त खंडविकास अधिकारी बीपी वर्मा, एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह, एडीओ पंचायत मयंक मोहन गौड़,रवीन्द्र यादव आँकिक,मिथिलेश श्रीवास्तव,विनोद यादव,सुनिधि त्रिपाठी,ओमप्रकाश,चंचल रेड्डी,चंदा सिंह,जयप्रकाश इत्यादि उपस्थित रहे।