लोककथा आधारित कहानी डायट पर हुई संपन्न
वाराणसी।
बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता गुरुवार को डायट सारनाथ पर सम्पन्न हुई। जिसमें डाॅ श्रवण कुमार गुप्ता कम्पोजिट विद्यालय देहलीविनायक, सेवापुरी, कमलेश कुमार पाण्डेय कम्पोजिट विद्यालय रमईपट्टी, पिण्डरा, ममता पटेल प्राथमिक विद्यालय मुंगवार, आराजीलाइन, अरविन्द कुमार सिंह प्राथमिक विद्यालय धवकलगंज, बड़ागाँव, सुमन कुमारी प्राथमिक विद्यालय चन्द्रावती, चोलापुर व जयंती कुंडू कम्पोजिट विद्यालय कोटवाँ, काशी विद्यापीठ आदि ने प्रतिभाग किया। डायट सभागार में निर्णायक मंडल के तीन प्रवक्ता डाॅ हरगोविंद पुरी, श्रीमती दीपिका, श्री ओमकार कुशवाहा सहित नरसिंह मौर्या, डाॅ लालधारी यादव, नीलिमा राय, शालिनी उपाध्याय के साथ-साथ बी टी सी प्रशिक्षु उपस्थित रहे। विजेता द्वय प्राथमिक वर्ग में अरविन्द कुमार सिंह व उच्च प्राथमिक वर्ग में कमलेश कुमार पाण्डेय अब वाराणसी जनपद की तरफ से एससीईआरटी लखनऊ में अपनी -अपनी लोककथा की प्रस्तुति करेंगे। कमलेश कुमार पाण्डेय ने इससे पूर्व भी राज्य स्तरीय कहानी प्रतियोगिता अपने नाम की थी। डायट प्राचार्य उमेश शुक्ला ने विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोककथा लोगों द्वारा प्राचीन काल से चली आ रही कथाएं हैं जो आज भी समाज को जीवंत कर रही हैं। नई शिक्षा नीति 2020 में भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता की शिक्षा पर जोर दिया गया है। जहां इस प्रकार की लोक कथाएं बच्चों के अधिगम संप्राप्ति को सरल व रोचक बनाती हैं।