9.4 C
Munich
Thursday, June 8, 2023

लोहता व मिर्जामुराद पुलिस की संयुक्त टीम ने 25 हजार इनामी के साथ एक अभियुक्त को भेजा जेल

Must read

वाराणसी

लोहता व मिर्जामुराद की संयुक्त पुलिस टीम ने लूट चोरी के आरोपी तथा पच्चीस हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने आज सुबह गिरफ्तार कर लिया।उसके पास से पुलिस ने कट्टा,कारतूस व सोने चांदी के आभूषण,अपाची बाइक बरामद करने के बाद आर्म्स एक्ट तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।पुलिस ने इनामिया के पास से ताला शटर को तोड़ने वाली दो फिट की एक मजबूत लोहे जैसा बना रिंच बरामद किया है। लोहता थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि जंसा क्षेत्र के भड़ाव गांव निवासी साहिल उर्फ नत्थू 32 वर्ष पुत्र महेन्द्र के खिलाफ वाराणसी जनपद के रोहनिया,मिर्जामुराद, कपसेठी,शिवपुर,मंडुआडीह व लोहता थानों में कई मुकदमे दर्ज है।उसके खिलाफ कुछ माह पहले पच्चीस हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने इनामी को पकड़ने के लिए आज सुबह भोर में सर्विलांस की मद्त से लोहता व मिर्जामुराद की संयुक्त पुलिस टीम ने लोहता क्षेत्र के अनंतपुर गांव रिंग रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के अनुसार साहिल पेशेवर चोर है तथा सहयोगियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देता है।वही इस घटना में इसका साथ देने वाले एक नफ़र अभियुक्त आकाश कुमार पटेल 22 वर्ष पुत्र कैलास पटेल मंगलावीर थाना मिर्जामुराद जिला वाराणसी को इसके साथ गिरफ्तार कर लिया।दोनों के कब्जे से दो अदद अवैध देशी तमंचा,दो अदद कारतूस,आला नकब,चोरी का माल पीली व सफेद धातू के आभूषण व एक बाइक बरामद की है।पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article