वाराणसी /संसद वाणी
लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के ऐढ़े गांव के पास रिंग रोड पर असलहे से सटाकर मोटरसाइकिल लूट के मामले का क्राइम ब्रांच व पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया। लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने इस मामले में दो शातिर लुटेरे विशाल यादव पुत्र जितेंद्र यादव निवासी रामनन्दन क् पूरा थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर उम्र19 वर्ष और साहिल सिंह पुत्र हरिद्वार सिंह निवासी माहे पुर थाना करण्डा जिला गाजीपुर उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लूटी गई बाइक के अलावा घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है बुधवार को एसीपी कैंट अतुल अंजान त्रिपाठी ने थाने पर लूट के आरोपितों को मीडिया के सामने पेश किया उन्होंने बताया कि इन दोनों बदमाशों ने 25 दिसम्बर को बाइक लूटी थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने इन्हें रिंग रोड राजनहिया मार्ग से गिरफ्तार किया गौरतलब है कि गाजीपुर जिले के जखनिया क्षेत्र के झोटना गांव का निवासी सौरभ सिंह पहड़िया के संजय नगर कालोनी में अपने रिश्तेदार पृथ्वीराज सिंह के यहां आया हुआ था। रात साढ़े नौ बजे रिश्तेदार और सौरभ ऐढ़े के पास बैठकर बातचीत कर रहे थे इसी दौरान बाइक सवार दो नकाबपोश युवक आए बदमाशों ने सौरभ को असलहा सटाकर जान से मारने की धमकी दी इसके बाद उससे बाइक की चाभी ली और उसकी बाइक स्टार्ट कर भाग निकले सूचना पर पुलिस अधिकारी पहुंचे सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान हुई एक पल्सर UP65 EF 9353व घटना में प्रयुक्त हीरो स्ट्रीम गाड़ी बरामद हुई।गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार अम्बष्ट, निरीक्षक सुनील कुमार क्राइम ब्रांच प्रभारी, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार यादव चौकी प्रभारी लालपुर, उप निरीक्षक मुनेश यादव थाना लालपुर पांडेयपुर वाराणसी व अन्य लोग रहे
रिंग रोड पर बाइक लूटनेवाले दो बदमाश गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच व पुलिस की संयुक्त टीम ने किया खुलासा

- Advertisement -